IBPS Clerk Vacancy 2025: 10277 पदों पर भर्ती शुरू, आज से करें आवेदन!

अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये मौका आपके लिए है! इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने 10277 क्लर्क पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। IBPS Clerk Recruitment 2025 (CRP CSA -XV) के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त 2025 से ibps.in या ibpsonline.ibps.in पर किए जा सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2025 है।

IBPS Clerk 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू1 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि21 अगस्त 2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि21 अगस्त 2025
प्रीलिम्स परीक्षा अक्टूबर 2025
मेन्स परीक्षानवंबर 2025

योग्यता और आयु सीमा शैक्षिक योग्यता:

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन।

आयु सीमा: 20 से 28 वर्ष (2 अगस्त 1997 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद जन्म न हुआ हो)

आरक्षित वर्ग को छूट: SC/ST: 5 वर्षOBC: 3 वर्ष

सैलरी स्ट्रक्चर (Salary Structure)

> Basic Pay ₹24,050 से शुरू होकर ₹64,480 तक जाती है।प्रमोशन के साथ इनकम बढ़ती रहती है:

₹24050-1340/3-28070-1650/3-33020-2000/4-41020-2340/7-57400-4400/1-61800-2680/1-64480

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

🔹 प्रीलिम्स एग्जाम (100 प्रश्न | 60 मिनट | 100 अंक)

विषय प्रश्न अंकइंग्लिश लैंग्वेज 30 30

न्यूमेरिकल एबिलिटी 35 35

रीजनिंग एबिलिटी 35 35

🔹 मेन्स एग्जाम (190 प्रश्न | 160 मिनट | 200 अंक)

आवेदन शुल्क (Application Fee)

श्रेणी शुल्क General/OBC ₹850

SC/ST/Divyang ₹175

कैसे करें आवेदन? (Step-by-Step Process)

1. ibps.in पर जाएं।

2. “CRP CS -XV” के लिंक पर क्लिक करें।

3. “New Registration” पर क्लिक करें।

4. फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान और घोषणा पत्र अपलोड करें।

5. शुल्क का भुगतान करें।

6. फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट लें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Upload During Registration)

पासपोर्ट साइज

फोटो सिग्नेचर बाएं हाथ का अंगूठा

हाथ से लिखा घोषणा पत्र

10वीं या समकक्ष सर्टिफिकेट

वर्ग प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)

लाइव फोटो (वेबकैम या मोबाइल कैमरा से)

अंतिम सुझाव

अगर आप बैंकिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो IBPS Clerk 2025 आपके लिए शानदार मौका है। तैयारी अभी से शुरू करें और आवेदन में कोई गलती न करें। समय पर आवेदन करें क्योंकि बाद में सर्वर स्लो या डाउन हो सकता है।

1 thought on “IBPS Clerk Vacancy 2025: 10277 पदों पर भर्ती शुरू, आज से करें आवेदन!”

  1. Pingback: MP Home Guard Bharti 2025 – 4657 पदों पर जल्द होगी भर्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top