SSC Phase 13 vacancy 2025:-कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए विभिन्न विभागों में 2423 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 2 जून 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2025 तय की गई है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जून 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो 28 जून 2025 से लेकर 30 जून 2025 तक खोली जाएगी। कम्प्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन की संभावित तिथि 24 जुलाई से लेकर 4 अगस्त 2025 है।इस एसएससी फेज 13 के परिणाम के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं |
इस आर्टिकल में परिणाम के बारे में पूरी जानकारी जैसे परीक्षा तिथि, महत्त्वपूर्ण तिथि, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन केसे करे आदि के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें, और नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करते नहीं आता है तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े।

1: SSC Phase 13 vacancy 2025:Overviews (अवलोकन)
Organization: | Staff Selection Commission(SSC) |
positions: | selection post |
phase | Phase-13/2025 |
vacancies: | 2423 |
Social class | government jobs |
application mode | Online |
Registration Dates: | From 2 June to 23 June 2025 |
Eligibility | 10th/12th/Graduation |
selection process: | computer based examination |
official website | www.ssc.gov.in |
2: SSC Phase 13 vacancy 2025: Category post
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कैंटीन अटेंडेंट, जूनियर इंजीनियर, टेक्निकल अटेंडेंट, जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, एमटीएस, गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर, फायरमैन, स्टोरकीपर, रिसर्च असिस्टेंट, क्लर्क, ऑपरेटर, चार्जमैन, फील्डमैन, टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, लाइब्रेरी क्लर्क सहित अन्य पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।
3: SSC Phase 13 vacancy 2025:exam date( परीक्षा तिथि घोषित)
SSC Phase 13 vacancy के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक कई पालियों में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड और आवेदन की स्थिति परीक्षा तिथियों से लगभग एक सप्ताह पहले https://ssc.gov.in/ पर जारी की जाएगी।
4: SSC Phase 13 vacancy 2025: age limit (आयु सीमा-)
उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष है। पदानुसार आयु सीमा अलग-अगल है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
5: SSC Phase 13 vacancy 2025:equation qualification (शैक्षणिक योग्यता)
हर एक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अगल है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें।
मैट्रिक : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या हाई स्कूल उत्तीर्ण |
मध्यवर्ती : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण |
स्नातक स्तर : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री |

7: SSC Phase 13 vacancy 2025: salary( वेतन)
विभिन्न पदों का वेतन क्षेत्रवार भिन्न होता है, जिसमें लेवल 1 से 7 तक नौकरी पद से जुड़े विभिन्न वेतन वृद्धि और भत्ते शामिल हैं। चयन पदों के लिए मूल वेतन रु. 5200/- से रु. 34800/- तक है, और ग्रेड वेतन रु. 1900/- से रु. 4800/- तक है क्योंकि पद-वार वेतन अलग-अलग है, लेकिन सीमा पहले बताई गई है।
8: SSC Phase 13 vacancy 2025:Selection Process (चयन प्रक्रिया )
चयन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से की जाएगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे।
1: सीबीई का कठिनाई स्तर मैट्रिकुलेशन, हायर सेकेंडरी और स्नातक और उससे ऊपर के न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पर निर्भर करता है।
2: चयन अभ्यर्थियों द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
3: टाइपिंग/डाटा एंट्री/कम्प्यूटर प्रवीणता परीक्षा आदि जैसे कौशल परीक्षण केवल आवश्यक पदों के लिए ही आयोजित किए जाएंगे तथा ये केवल अर्हक प्रकृति के होंगे।
9: SSC Phase 13 vacancy 2025:PDF download पीडीएफ डाउनलोड करें
एसएससी चयन पद 13 अधिसूचना 2025 आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दी गई है। घोषित रिक्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड करनी चाहिए, जिसमें पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क आदि शामिल हैं। आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करें।
10:How to apply for SSC Phase 13 vacancy 2025: कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
SSC Phase 13 vacancy 2025 | Click here |
Official Website | Click here |
Home | Click here |