assam police recruitment 2025 official website apply online

असम सरकार राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने आज 12 मार्च 2025 को SLPRB असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) रिजल्ट 2025 को जारी कर दिया है।

इच्छुक वाँ उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा। और अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पड़े |

Assam police recruitment 2025 : Overview ( अवलोकन)

PostNameConstable
Vacancies:269
CategoryResult
StatusReleased
Assam Police Constable recruitment Result Date 202512th March 2025
Physical Standard Test/ Physical Efficiency Test3rd October 2024 onwards
Official Websitehttp://slprbassam.in/

Assam police constable recruitment 2025 For which posts the result has been released(असम पुलिस कांस्टेबल 2025 किन पदों के लिए रिजल्ट जारी हुआ है)

सारे पर्दो की जानकारी

कांस्टेबल (UB) 1645 पद

असम पुलिस में कॉन्स्टेबल (AB): 2300 पद

ए. पी. आर. ओ. में सिपाही (UB.): 1 पद

कांस्टेबल (UB) 114 पद

कांस्टेबल (AB) बैकलॉगः 1 (पहाड़ी जनजाति श्रेणी के लिए) पद

असम पुलिस में बोटमैन के 58 पद

पुलिस कांस्टेबल (Communications) 204 पद

एपीआरओ में कांस्टेबल (Carpenter): 2 पद

पुलिस कांस्टेबल (Communications) 262 पद

एपीआरओ में कांस्टेबल (Carpenter): 3 पद

उप-अधिकारीः 1 पद

फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, असम के तहत आपातकालीन बचावकर्ताः 39 पद

DGCD और CGHG, असम के तहत कांस्टेबल (ग्रेड-III): 269 पद

डीजीसीडी और सीजीएचजी, असम के तहत हवलदारः 5 पद

Assam Police Constable recruitment Result 2025: असम पुलिस कांस्टेबल ( कैसे चेक करें)

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाना होगा।

इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए SLPRB PET Result 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा।

4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

5. अब आप अपने रिजल्ट को ध्यान से चेक कीजिए।

6. इसके बाद आप रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।

7. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

नीचे दिए गए टेबल लिंक पर क्लिक करें |

Assam police constable result download PDF click here
official website Click here
Home Chek now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top