DU CSAS PG Admission 2025 दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीजी के लिए आवेदन शुरू, यहाँ admission.uod.ac.in से करे आवेदन :-

दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीजी के लिए किया नोटिफिककेशन जारी, सूचना के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस बार करीब 13,600 पीजी सीटें और 360 बीटेक सीटे निकालीं गई हैं, जिसकी आवेदन तिथि 16 मई से चालू हो चुकी हैं, और जिसकी अंतिम तिथि 06 जून 2025 हैं, अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़े|

विद्यार्थियों को इस आर्टिकल में दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला के बारे में पूरी जानकारी जैसे महत्त्वपूर्ण दस्तावेज, अवलोकन, लिंक, महत्तवपूर्ण तिथियाँ, दस्तावेज, योग्यता आदि के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें,और नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करते नहीं आता है तो, इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े।

1. DU CSAS PG Admission 2025Overview अवलोकन :-

संस्था का नाम दिल्ली यूनिवर्सिटी
विषय पीजी और बीटेक
आवेदन चालू तिथि16 मई 2025
आवेदन अंतिम तिथि06 जून 2025
कुल पद PG – 13,600, B.Tech – 360
आवेदन मोड ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://admission.uod.ac.in

2. DU CSAS PG Admission 2025 important date महत्वपूर्ण तिथियां :-

इस दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 मई 2025 से 06 जून 2025 तक आवेदन जमा कर सकते हैं, और आवेदन करने के लिए उम्मीदवार DU CSAS PG Admission 2025 की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं|

3. DU CSAS PG Admission 2025कौन कर सकता है आवेदन :-

DU CSAS PG Admission 2025 की इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए छात्रों को CUET PG 2025 परीक्षा में शामिल हुए हैं और स्नातक पास कर चुके हैं, या अंतिम वर्ष में हैं, तो वह उम्मीदवार इस दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले सकता है।

4. DU CSAS PG Admission 2025 Application Fees आवेदन शुल्क :-

DU CSAS PG Admission 2025 की इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसमे CSAS (PG) 2025 के लिए एक बार का गैर-वापसीयोग्य आवेदन शुल्क देना होगा, तथा UR/OBC-NCL/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा, और वहीं SC/ST/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

5. DU CSAS PG Admission 2025Emportant documents महत्वपूर्ण दस्तावेज :-

अगर आप इस DU CSAS PG Admission 2025 यूनिवर्सिटी में आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिये गए सभी दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी जो कि कुछ इस प्रकार से हैं –

• आधार कार्ड

• पैन कार्ड

• जाति प्रमाण पत्र

• आयु प्रमाण पत्र

• कक्षा 10वीं 12वी मार्कशीट

• CUET स्कोर कार्ड

• पासपोर्ट साइज फोटो

• हस्ताक्षर

• ई मेल आईडी

• मोबाइल नंबर

आदि आवश्यक दस्तावेज।

6. DU CSAS PG Admission 2025Total seat कुल सीटों की संख्या :-

पीजी – 13,600

B.Tech – 360

7. DU CSAS PG Admission 2025Education Qualification शैक्षणिक योग्यता :-

इस दिल्ली यूनिवर्सिटी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वी व 12वीं के पास सर्टिफिकेट होने चाहिए तथा विद्यार्थियों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में कुल मिलाकर 60% प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए, और कक्षा 12वी में अध्ययन के विषय के रूप में अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण होना चाहिए, और इसी प्रकार SC,ST और PWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक 50% प्रतिशत हैं, जबकि OBC-NCL वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55% प्रतिशत है, तो वह उम्मीदवार आवेदन कर सकता है, आवेदन करने से पहले उम्मीदवार DU CSAS PG Admission 2025 की भर्ती में पहले अपनी शैक्षणिक योग्यता को ध्यानपूर्वक जांच कर लेना हैं ताकि, वे सुनिश्चित कर सकें कि वे सभी आवश्यक मानदंडों को पूरा कर रहे हैं|

8. DU CSAS PG Admission 2025 Selection Process चयन प्रक्रिया :-

इस प्रक्रिया में एप्लीकेशन जांच, दस्तावेज सत्यापन, इंटरव्यू, व फ़ाइनल मेरिट लिस्ट शामिल हैं, जो कुछ इस प्रकार से है, इस दिल्ली यूनिवर्सिटी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले उसकी एप्लिकेशन की जाँच की जायगी जिसके बाद दस्तावेजो की जाँच की जायगी, जिसके आधार पर उनकी नियुक्ति होगी और अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी|

9. How To Apply DU CSAS PG Admission 2025 आवेदन प्रक्रिया :-

० उम्मीदवार को सबसे पहले DU CSAS PG Admission 2025 की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाना होगा।

० इसके बाद फिर उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

० आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा|

० इसके बाद रजिस्टर करने के बाद लॉगिन करें और आवेदन पत्र पर ध्यानपूर्वक दस्तावेजों को भरें।

० सभी आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित रूप से आवेदन पत्र पर अपलोड करना होगा और |

० अंत में वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।

० पूर्ण रूप से फार्म भरने के बाद आवेदन पत्र जमा करें और अभ्यर्थी उसका प्रिंटआउट निकलना न भूलें।

10. (Conclusion) निष्कर्ष :-

दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के उन उम्मीदवारों को 16 मई से 06 जून तक आवेदन करना होगा, जिसमें पीजी के लिए 13,600 सीट और बी-टेक के लिए 360 सीट हैं, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकत हैं, जिसके लिए विद्यार्थियों को DU CSAS PG Admission 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

DU CSAS PG Admission 2025 notifications Click here
Official Website Click here
Home Click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top