Indian Army Agniveer 2025 पद 25000, पर नोटिफिकेशन जारी @joinindianarmy.nic.in

Indian Army Agniveer 2025: भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन आर्मी की ओर से अग्निवीर भर्ती (Army Agniveer Rally Recruitment 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू की जा चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखते रहे |

इच्छुक वाँ उम्मीदवार इंडियन आर्मी अग्नि वीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते है हमने इसके बारे में बताया है कि प्रकार करना है? आर्मी भर्ती 2025 के लिए आवश्यक योग्यता क्या?आवेदन कैसे कर सकते हैं आवश्यक पात्रता क्या है? आवेदन शुल्क क्या हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में के माध्यम से मिल जाएगी | अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारी वेबसाइट पर नजर रखे | आप इसे पूरा ध्यान से पढ़ें

Indian Army Agniveer 2025: Overview( अवलोकन)

Organization nameIndian Army
Post nameAgniveer General Duty, Agniveer Technical, Agniveer Clerk, Nursing Assistant, Havildar, Junior Commissioned Officer, and Sepoy Pharma
Vacancies25000 (Expected)
Notification Release Date 11th March 2025
Application Start Date12th March 2025
Application End Date10th April 2025
Level of ExamNational-level
SalaryRs. 30,000 – Rs. 40,000
Selection StagesComputer Based Test, Recruitment Rally, Document Verification
Exam DurationComputer-Based Test: 1 hour
Official Website http://joinindianarmy.nic.in

Indian Army Agniveer 2025: important Dates (महत्पूर्ण तारीख)

उम्मीदवार इंडियन आर्मी अग्नि वीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते है |जिसकी तारीख सुरू हो गई है आवेदन करने की तिथि 12 मार्च 2025 से चालू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रेल 2025 तक रहेगी |आप जल्दी ही आवेदन करे |

Indian Army Agniveer 2025: Age limit( आयु सीमा)

उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए।

आयु में छूट: – एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार छूट दी जाएगी |

Indian Army Agniveer 2025: education qualification (शैक्षणिक योग्यता )

Agniveer General Duty (GD) All Arms :

बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं (मैट्रिक) में परीक्षा में कुल मिलाकर 45 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक के साथ। पास होना बहुत जरूरी है |बोर्ड के लिए ग्रेडिंग सिस्टम होना चाहिए| औद्योगिक विषयों में न्यूनतम डी ग्रेड (33-40) या ग्रेस में 33 प्रतिशत और कुल मिलाकर सी2 ग्रेड का योग। होना बहुत जरूरी है |

Indian Army Agniveer 2025 : important documents (जरूरी डॉक्यूमेंट्स )

इस वैकेंसी के लिए आवदेन करने वाले अभ्यर्थियों को

दसवीं,

बारहवीं की मार्कशीट,

प्रमाणपत्र,

सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपी,

जाति प्रमाणपत्र

अन्य सभी दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है।आप सभी दस्तावेज को तैयार करके रखें |

Indian Army 2025: Selection Process (चयन प्रक्रिया)

लिखित परीक्षा:

सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी और तर्कशक्ति पर आधारित।

शारीरिक परीक्षा:

1.6 किमी दौड़, पुश-अप्स, चिन-अप्स आदि।साक्षात्कार और

मेडिकल टेस्ट:

लिखित और शारीरिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू और मेडिकल जांच।

Indian Army Agniveer 2025:Application Fees (आवेदन शुल्क)

इंडियन आर्मी अग्नि वीर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क है सामान्य / ओसी / ईडब्ल्यूएसआर 250 /- की राशि देना होगा एससी / एसटी / उम्मीदवार रु. 250 /- राशि देना होगा भुगतान करने का तरीका ऑनलाइन ही रहेगा |

How to apply Indian Army Agniveer 2025(के लिए आवेदन कैसे करे)

सबसे पहले इंडियन आर्मी के आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।

होम पेज पर दिए गए JCO/OR/ Agniveer / Apply/ Login पर क्लिक करना होगा।

अगर आपने पहले से पंजीकृत कर लिया है तो यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके फॉर्म भरेंगे।

अगर आपने अभी तक इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर नया पंजीकरण नहीं करवाया है तो नीचे दिए गए रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक का रजिस्ट्रेशन करें।

रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लेना होगा।

उसके बाद लॉगिन करके आपको इसका आवेदन करना होगा।

अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद पेमेंट करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Official website Click here
Home Click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top