ITI छात्रों के लिए खुशखबरी! NCVT MIS ITI Admit Card 2025 लिंक एक्टिव, यहाँ देखें

नेशनल काउंसिल फॉर वोकेश्नल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) ने देश भर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में पढ़ रहे छात्रों के लिए एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है।

कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे विद्यार्थी आधिकारिक एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल ncvtmis.gov.in या स्किल इंडिया डिजिटल हब skillindiadigital.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट 25 अगस्त, 2025 को घोषित किया जाएगा।

ITI छात्रों के लिए खुशखबरी! NCVT MIS Admit Card 2025

NCVT MIS ITI Admit Card : इन डेट्स में होगा एग्जाम

एनसीवीटी की ओर से एग्जाम डेट्स का एलान पहले ही किया जा चुका है। जारी शेड्यूल के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 15 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक करवाया जाएगा। इसके बाद थ्योरी एग्जाम की शुरुआत 28 जुलाई से होगी। अंतिम पेपर 17 अगस्त 2025 को आयोजित किया जायेगा। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगा। परीक्षाएं संपन्न होने के बाद कॉपियों की जांच कर नतीजे जारी किये जायेंगे। परिणाम 25 अगस्त 2025 को जारी किया जाना प्रस्तावित है।

NCVT MIS ITI Admit Card : परीक्षा दिन की तैयारी

✅ एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट साथ रखें।

✅ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) साथ रखें।

✅ परीक्षा शुरू होने से पहले रिपोर्टिंग समय पर पहुंच जाएं।

इस तरह आप आसानी से NCVT MIS ITI Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

NCVT MIS ITI Admit Card :एडमिट कार्ड में क्या-क्या चेक करें?

✔️ उम्मीदवार का नाम व फोटो

✔️ रोल नंबर और ITI कोड

✔️ ट्रेड नाम

✔️ परीक्षा तिथि और केंद्र की जानकारी

👉 ध्यान दें: डाउनलोड के बाद सभी डिटेल्स को ध्यान से चेक करें और कोई ग़लती मिले तो तुरंत संस्थान से संपर्क करें।

ऐसे करें NCVT ITI Admit Card डाउनलोड

1️⃣ आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in खोलें।

2️⃣ “Admit Card” या “Trainee Login” सेक्शन पर जाएं।

3️⃣ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/PRN और जन्म तिथि दर्ज करें।

4️⃣ “सबमिट” पर क्लिक करें और Admit Card PDF डाउनलोड करें।

5️⃣ प्रिंट निकालकर परीक्षा दिन साथ ले जाएं।

📌 ताज़ा अपडेट और जॉब अलर्ट के लिए जुड़े रहें!

Official Website Click on
Home Click on

1 thought on “ITI छात्रों के लिए खुशखबरी! NCVT MIS ITI Admit Card 2025 लिंक एक्टिव, यहाँ देखें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top