RRB NTPC CBT-1 Admit Card 2025 लाइव: परीक्षा 7 अगस्त से शुरू, तुरंत करें डाउनलोड

रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे 12वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC अंडरग्रेजुएट (UG) परीक्षा के लिए CBT-1 परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है, जो कि 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।

यह परीक्षा 19 दिनों तक देशभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में होगी। जिन उम्मीदवारों ने RRB NTPC 10+2 परीक्षा 2025 के लिए आवेदन किया था, वे अब 3 अगस्त 2025 से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB NTPC CBT-1 Admit Card 2025

1.RRB NTPC CBT-1 Admit Card 2025 मुख्य जानकारी एक नजर में

परीक्षा का नामRRB NTPC UG (Undergraduate) 2025
परीक्षा स्तर12वीं पास (10+2)
परीक्षा मोडCBT-1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
परीक्षा तारीख 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025
एडमिट कार्ड डाउनलोड3 अगस्त 2025 से
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://rrbcdg.gov.in
एडमिट कार्ड लिंकhttp://rrb.digialm.com

2.RRB NTPC CBT-1 Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड

1. सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – rrbcdg.gov.in

2. होमपेज पर “CEN 06/2024 (NTPC Inter Level): CBT‑1 City Intimation & E‑Call Letter” लिंक पर क्लिक करें |

3. अब नया पेज खुलेगा – यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें

4. “Submit” पर क्लिक करें |

5. आपका ई-कॉल लेटर (Admit Card) स्क्रीन पर दिखेगा – इसे PDF में सेव करें और प्रिंट निकाल लें |

3.RRB NTPC CBT-1 Admit Card 2025 जरूरी निर्देश परीक्षा से पहले

  1. एडमिट कार्ड की साफ प्रिंट कॉपी साथ रखें

2. वैध फोटो आईडी प्रूफ (आधार/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लाना अनिवार्य है

3. परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें, लेट होने पर एंट्री नहीं दी जाएगी

4. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल, घड़ी आदि ले जाना मना है

नोट:

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और सभी निर्देशों का पालन करें।

Official Website Click here
Home Click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top